आज की इस लेख में हम अमन धत्तरवाल के बारे में जानने वाले हैं कि अमन धत्तरवाल कौन हैं? , अमन धत्तरवाल का जीवन परिचय, अमन धत्तरवाल उम्र, Aman dhattarwal biography in hindi एवं अमन धत्तरवाल से संबंधित और भी जानकारी के बारे में जानेंगे तो यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें।
Aman Dhattarval Biography in hindi
Date of Birth | 22 September 1997 |
Age (as in 2021) | 23 years |
Birthplace | Rajasthan, India |
Hometown | New Delhi, India |
Nationality | Indian |
Religion | Hindu |
Aman dhattarwal biography in hindi | अमन धत्तरवाल कौन हैं?
दोस्तों अमन धत्तरवाल एक यूट्यूबर है और इसके साथ ही यह एक मोटिवेशनल स्पीकर और साथ ही यह UnAcademy में बच्चों को पढ़ाते भी हैं। दोस्तों अमन धतरवाल एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते थे। परंतु इनकी मेहनत की वजह से इनके पास अब सब कुछ है।
मात्र 22 वर्ष की उम्र में ही इन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर लिया है। दोस्तों इनके यूट्यूब पर 4 चैनल है जिस पर यह अलग-अलग प्रकार के Content को लोगों के साथ शेयर करते हैं। अमन धत्तरवाल के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Aman dhattarwal Birth and Family | अमन धत्तरवाल का जन्म और परिवार
अमन धत्तरवाल का जन्म 22 सितंबर सन 1997 में राजस्थान के एक छोटे से गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था। इनके परिवार में इनके माता-पिता और इनका एक छोटा भाई है। अमन धत्तरवाल के माता जी का नाम N/A है जो की एक YouTuber है जिनके channel का नाम है और अमन धत्तरवाल के पिताजी का नाम N/A है।
अमन धत्तरवाल की शिक्षा | Aman dhattarwal Education
दोस्तों, अमन धत्तरवाल की शुरुआती शिक्षा राजस्थान में हुई परंतु इनके पिताजी की नौकरी दिल्ली में लग जाने की वजह से इन्हें दिल्ली आना पड़ा और इनकी कक्षा 7 से 10 तक की पढ़ाई Delhi public school,vasant kunj में हुई। इसके बाद इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई Delhi public school, R.K.Puram से कि जिन्होंने काफी अच्छी पढ़ाई की और कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा में इन्हें 95% मार्क्स मिले थे।
7th to 10th | 2010-2013 | Delhi public school,vasant kunj. |
11th to 12th | 2013-2014 | Delhi public school, R.K.Puram. |
Graduation | 2015-2019 | Netaji Subhas institute of technology, Delhi |
अमन धत्तरवाल पढ़ने में काफी अच्छे थे। इसलिए इन्होंने कक्षा 12वीं को पास करने के बाद Netaji Subhas institute of technology, Delhi में प्रवेश के लिए परीक्षा में भाग लिया और उस परीक्षा को पास किया। उस परीक्षा को पास करने के बाद वहां इन्हें प्रवेश मिल गया और उन्होंने वहां से अपनी B.Tec की पढ़ाई को पूरी की।
Aman dhattarwal YouTube Channel | अमन धत्तरवाल का YouTube कैरियर
दोस्तों अमन धत्तरवाल के कैरियर की शुरुआत यूट्यूब से ही शुरू हुई थी और अभी के समय पर इनके पास कुल 4 यूट्यूब चैनल हैं, जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।
Aman Dhattarwal – यह चैनल इनका पहला चैनल है जो कि इन्होंने 11 दिसंबर सन 2014 को बनाया था। इस चैनल को बनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाना था। इस चैनल पर यह कक्षा 12th की बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाते थे और यह बच्चों को आने वाले कॉलेज की पढ़ाई के बारे में कुछ टिप्स भी देते थे।
Apani Kaksha – 29 July सन 2016 में इन्होंने अपने दूसरे चैनल की शुरुआत की जिसका नाम इन्होंने Aman Bhaiya Vlog रखा। इस चैनल पर यह अपनी लाइफ से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं?
Apani Kaksha – दो चैनल को बनाने के बाद इन्होंने अपने तीसरे चैनल की शुरुआत 6 अप्रैल सन 2018 में की जिसका नाम इन्होंने अपनी कक्षा रखा। इस चैनल को बनाने का उद्देश्य उन छात्रों को शिक्षा प्रदान करना था जो कि सच में अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं।
Apana Collage – 5 August सन 2020 को ही इन्होंने एक और चैनल बनाया जिस पर यह बच्चों को वेब डेवलपमेंट के बारे में सिखाते थे और साथ ही यह इस चैनल पर कोडिंग भी सिखाते हैं। इस चैनल पर अभी 4,19,000 से भी ज्यादा Subscribers हैं।
निष्कर्ष : Aman Dhattarval Biography in hindi
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको एकदम सरल भाषा में बताने की कोशिश की है कि अमन धत्तरवाल कौन है?,Aman dhattarwal biography in hindi, अमन dhattarwal उम्र एवं अमन धत्तरवाल से संबंधित और भी जानकारी दी तो दोस्तों यदि आपको आज का हमारे यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें।
यदि आपको आज के हमारे इस लेख Aman dhattarwal biography in hindi (अमन धत्तरवाल का जीवन परिचय) को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आपने इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम उसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।